Home India City News जेल में डेरा प्रमुख राम रहीम की तबीयत बिगडी, डाक्टरों की टीम ने की जांच

जेल में डेरा प्रमुख राम रहीम की तबीयत बिगडी, डाक्टरों की टीम ने की जांच

0
जेल में डेरा प्रमुख राम रहीम की तबीयत बिगडी, डाक्टरों की टीम ने की जांच
rape convict Dera chief Ram Rahim reports ill health, doctors sent to prison
rape convict Dera chief Ram Rahim reports ill health, doctors sent to prison
rape convict Dera chief Ram Rahim reports ill health, doctors sent to prison

रोहतक। दुष्कर्म मामले में 20 वर्ष की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा खराब स्वास्थ्य की शिकायत के बाद शनिवार को डॉक्टरों की एक टीम रोहतक के सुनारिया जिला जेल गई और उसकी स्वास्थ्य जांच की।

यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि राम रहीम किस प्रकार की स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहा है। स्वास्थ्य जांच के लिए पांच डॉक्टरों का समूह जेल परिसर गया था। राम रहीम को रोहतक जेल में ही अलग सेल में रखा गया है। जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की टीम नजर रख रही है।

सुरक्षा कारणों से रोहतक शहर में एहतियातन खासकर पीजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने शनिवार को उसकी जांच की और उसे स्वस्थ पाया। डॉक्टरों ने जेल प्रशासन को बताया कि अभी तत्काल उसे अस्पताल ले जाने की कोई जरूरत नहीं है।

इससे पहले राम रहीम ने 28 अगस्त को सजा सुनाए जाने के बाद खराब स्वास्थ्य की शिकायत की थी लेकिन डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे स्वस्थ्य पाया था।

खबर है कि राम रहीम को पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया जा सकता है। ऐसे में पीजीआई ने तमाम तैयारियां कर ली हैं।  मॉक ड्रिल के चलते पीजीआई परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात रहा।  यहां स्पेशल वॉर्ड में एक कमरा तैयार किया गया है।

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों से रेप के मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने 25 अगस्त को दोषी ठहराया था। इसके बाद पंचकूला समेत कई जगहों पर हिंसा भड़क गई थी।

जिसके बाद राम रहीम को हेलीकॉप्टर के जरिए पहले रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय भेज दिया गया था। बाद में उन्हें रोहतक जेल में शिफ्ट किया गया।

रोहतक जेल में ही सीबीआई की अस्थाई कोर्ट लगाई गई और एडीजे जगदीप सिंह ने दो साध्वियों से रेप के मामले में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई।

सबसे तेज और फास्ट न्यूज अपडेट के लिए क्लीक करें sabguru.com या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें। https://www.facebook.com/sabgurunews/