Home World Europe/America गांधी की डाक टिकटें ब्रिटेन में नीलामी में करीब चार करोड़ रुपए में बिकी

गांधी की डाक टिकटें ब्रिटेन में नीलामी में करीब चार करोड़ रुपए में बिकी

0
गांधी की डाक टिकटें ब्रिटेन में नीलामी में करीब चार करोड़ रुपए में बिकी
Mahatma Gandhi stamps sold for 500,000 pounds at auction in UK
Mahatma Gandhi stamps sold for 500,000 pounds at auction in UK
Mahatma Gandhi stamps sold for 500,000 pounds at auction in UK

लंदन। महात्मा गांधी के छायाचित्र वाले चार दुर्लभ डाक टिकट ब्रिटेन में एक नीलामी में लगभग चार करोड़ रुपए की रिकार्ड कीमत पर बिके है। डाक टिकट बेचने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह भारतीय डाक टिकटों के लिए मिली अब तक की सबसे बड़ी रकम है।

ब्रिटेन स्थित डीलर स्टेनली गिबन्स ने कहा कि 1948 की गांधी की 10 रुपए वाली पर्पल ब्राउन और लेक ‘सर्विस’ वाली केवल 13 डाक टिकट सर्कुलेशन में है। चार डाक टिकटों को एक निजी आस्ट्रेलियाई कलेक्टर को बेचा गया है। भारतीय डाक टिकटों के लिए यह अभी तक मिली सबसे बड़ी राशि है।

ये भारतीय डाक टिकट इस लिहाज से दुर्लभ है कि ये डाक टिकट चार के सेट में है। बयान में कहा गया है कि इस वर्ष मार्च में 9,106,434.63 रुपए में बिकी प्रसिद्ध ‘चार आना’ टिकट के बाद हाल ही में बिकी डाक टिकटें भारतीय टिकटों का अन्य दुर्लभ संग्रह है। बहरहाल, नीलामी में बिकने वाली डाक टिकट की रिकार्ड कीमत 9 करोड़ 50 लाख रुपए है।

बीबीसी ने स्टेनली गिबन्स में निवेश प्रबंध निदेशक कीथ हेडल के हवाले से बताया कि उच्च गुणवत्ता वाली भारतीय दुर्लभ वस्तुओं का बाजार कई वर्षों से काफी मजबूत है और अमीर भारतीय समुदाय की आकांक्षाओं और इन ऐतिहासिक संपत्तियों को संजोकर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से इनकी मांग को बल मिला है।