Home Breaking जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

0
जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण
navy Successful test fires land attack BrahMos missile in bay of bengal
navy Successful test fires land attack BrahMos missile in bay of bengal
navy Successful test fires land attack BrahMos missile in bay of bengal

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के एक पोत से शुक्रवार को पहली बार जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।

रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि भारतीय नौसेना के एक टोही पोत से पहली बार जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया।

सूत्र के मुताबिक भारतीय नौसेना ने अभी तक ब्रह्मोस के पोत रोधी संस्करण का ही परीक्षण किया था। इस परीक्षण से भारत इस क्षमता वाले कुछ चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है।

भारतीय सेना में 2007 से ब्रह्मोस का जमीन पर मार करने वाला संस्करण संचालित है। ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर और गति 2.8 मैच है। इसे जमीन, समुद्र और उपसमुद्र से समुद्री और जमीनी निशानों पर मार किया जा सकता है।

भारत और रूस ने इसे संयुक्त रूप से तैयार किया है और इसे विश्व की एकमात्र ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल माना जा रहा है। इस मिसाइल को भारतीय नौसेना में 2005 में पहली बार शामिल किया गया था।