Home Rajasthan Pali महावीर जयन्ति 19 अप्रेल को, पाली में तैयारियां शुरू

महावीर जयन्ति 19 अप्रेल को, पाली में तैयारियां शुरू

0
महावीर जयन्ति 19 अप्रेल को, पाली में तैयारियां शुरू
Mahavir Jayanti on April 19
Mahavir Jayanti
Mahavir Jayanti on April 19

पाली। जैन युवा संगठन द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 19 अप्रेल को मनाया जाएगा। इस महोत्सव में 16 अप्रेल को गांव सांझी का आयोजन अणुव्रत नगर में किया जाएगा।

अध्यक्ष राकेश मेहता ने बताया कि जिसमें जैन महिलाओं द्वारा जैन भजनों की प्रस्तुति होगी। 17 अप्रेल को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन अणुव्रत नगर में किया जाएगा जिसमें जैन बाल प्रतिभाओं द्वारा मंच पर धार्मिक, देश भक्ति, भारतीय संस्कृति के माध्यम से सामूहिक रूप में कार्यकम प्रस्तुत किया जाएगा।

18 अप्रेल को नवकार महामंत्र जाप व महावीर ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन अणुव्रत नगर में किया जाएगा। जिसमें जन समूह द्वारा नवकार महामंत्र जाप का उच्चारण किया जाएगा।

सचिव विशाल कांकरिया बताया कि 19 अप्रेल को महावीर जयन्ति पर शोभायात्रा श्री संघ सभा से निकाली जाएगी जिसमें जैन युवा संगठन बैण्ड, घोडे, बग्गी, भजन मण्डलिया, आकर्षक झांकिया, मंगल कलश के माध्यम से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

इसके अलावा में शोभायात्रा लक्की ड्रा, महावीर वर्ग पहेली, चित्र से जैन संदेश प्रतियोगिता, महावीर फोन क्वीज, जादुई लक्की ड्रा, मेहता सिल्वर काइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जैन युवा संगठन व जैन लेडिज विंग के सभी सदस्य जुटे हुए हैं।