Home India City News महोबा रेल हादसा : यूपी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

महोबा रेल हादसा : यूपी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

0
महोबा रेल हादसा : यूपी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
Mahoba mahakaushal express train accident : UP government Announces compensation to injured
Mahoba mahakaushal express train accident : UP government Announces compensation to injured
Mahoba mahakaushal express train accident : UP government Announces compensation to injured

महोबा। महोबा के पास देर रात महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 200 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिसमें 48 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पांच गंभीर घायलों को झांसी रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक से जनपद महोबा में हुई ट्रेन दुर्घटना के कारणों पर रिपोर्ट तलब की है। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ने महोबा रेल हादसे का जायजा लिया।

उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मिलने तथा मुआवजा दिए जाने की घोषणा भी की। साथ ही ट्रैक टूटने की जांच एनआईए से कराए जाने की बात कही।

मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन आ रही ट्रेन के बेपटरी हुए डिब्बों में 4 एसी, एक स्लीपर, 2 जनरल और एक एसएलआर बोगी शामिल हैं। यह हादसा रात क़रीब दो से सवा दो बजे के करीब महोबा और कुलपहाड़ स्टेशन के बीच हुआ। हादसे के बाद इलाहाबाद-झांसी रूट प्रभावित हुआ है।

हादसे पर दुख जताते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी मामले में आतंकी साजिश होने की बात कहना जल्दबाजी होगी। मगर शुक्र है कि दुर्घटना में जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

वहीं प्रदेश सरकार ने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से जख्मी मुसाफिरों को 25-25 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है।

प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मामले का संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और एटीएस सहित कई एजेंसियां जांच में लगी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर भी मामले की गहनता से जांच हो रही है। अगर रेलवे की लापरवाही या किसी तरह की साजिश पाई जाती है तो गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा।

घायलों का हाल जानने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों को आर्थिक सहायता के लिहाज से चेक प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने कुल 44 मरीजों के 25-25 हजार रुपए के चेक दिए।

वहीं, महोबा महाकौशल ट्रेन हादसे पर मेंबर ट्रैफिक मोहम्मद जमशेद ने बताया कि हादसे के बाद झांसी और बंदा से मेडिकल टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं। इस बीच ईंजन से लगी 10 कोच को गंतव्य की ओर भेजा गया है।

इस बीच, महोबा के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और यात्रियों तथा उनके परिजन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी-

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
मथुरा- 0565-2402008, 2402009
इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149
कानपुर- 0512-1072, 2323015,2323016,2323018
बांदा रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर- 05192-227634
इसके अलावा, मैहर-07674-232142, जबलपुर- 0761-2623817, कटनी- 07622-1072