Home India City News मलेशिया : गुरू नानक के अपमान के खिलाफ शिकायत

मलेशिया : गुरू नानक के अपमान के खिलाफ शिकायत

0
sikh
malaysian sikh community lodge report over facebook insult

कुआलालंपुर। मलेशिया में सिख समुदाय की ओर से उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है जिसने फेसबुक पर गुरू नानक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।…

वकील गुरमुख सिंह ने डांग वांगी इलाके में मामला दर्ज कराया है और उनका कहना है कि टिप्पणी बुरी भावना से लिखी गई है और गुरू नानक का अपमान है। उन्होंने कहा कि फेसबुक युजर ने गुरू नानक के बाल और पगड़ी को लेकर अपमानजनक बात लिखी है। इपोह में मलेशिया नेशनल सिख्स मूवमेंट (गेराकसिख) ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई है।

गेराकशिख के महासचिव अमरजीत सिंह गिल ने शुक्रवार को सिख समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह का कृत्य हैरानी भरा है।

उन्होंने कहा कि मलेशिया शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण देश है। हम एक-दूसरे को सम्मान देते हुए बड़े हुए हैं और यह हैरानी भरा है कि आज कोई इस तरह का अपमानजनक बयान दे रहा है। अलग-अलग रिपोर्टो के अनुसार, मलेशिया में करीब 2,30,000 सिख रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here