Home Headlines ‘पद्मावती’ विवाद : जयपुर के नाहरगढ़ किले पर शव लटका मिला

‘पद्मावती’ विवाद : जयपुर के नाहरगढ़ किले पर शव लटका मिला

0
‘पद्मावती’ विवाद : जयपुर के नाहरगढ़ किले पर शव लटका मिला
Man body hanging With Anti-Padmavati Slogans Found Dead At Nahargarh Fort near Jaipur
Man body hanging With Anti-Padmavati Slogans Found Dead At Nahargarh Fort near Jaipur
Man body hanging With Anti-Padmavati Slogans Found Dead At Nahargarh Fort near Jaipur

जयपुर। फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह 40 वर्षीय एक शख्स का शव नाहरगढ़ किले की दीवार से लटका मिला। शव के पास पत्थर पर ‘पद्मावती का विरोध’ नाम से संदेश भी लिखा गया है।

शव के बगल में किले की दीवार के पत्थर पर लिखे संदेश में कहा गया कि हम पुतले नहीं जलाते..हम लटका देते हैं।

जयपुर (उत्तर) के डीसीपी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, ऐसे में इस बारे में फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

जब से संजय लीला भंसाली की फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, तभी से यह फिल्म विवादों में है। करणी सेना के कार्यकर्ता अन्य संगठनों के साथ मिलकर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं।

करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करके वे रानी पद्मावती की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होने थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।