Home Rajasthan Ajmer अजमेर के युवक से 72.65 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद

अजमेर के युवक से 72.65 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद

0
अजमेर के युवक से 72.65 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद
Man held with demonetised Notes of Rs 72.65 lakh in jaipur
Man held with demonetised Notes of Rs 72.65 lakh in jaipur
Man held with demonetised Notes of Rs 72.65 lakh in jaipur

अजमेर/जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार देर आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 72.65 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। बरामद सभी नोट चलन से बाहर हो चुके थे। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल एटीएस युवक से पूछताछ कर रही है।

एटीएस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि एटीसी ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अजमेर निवासी मनोज सिसोदिया को जयपुर में अजमेर पुलिया के पास रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में मनोज के कब्जे से 72.65 लाख रुपए के एक हजार और पांच-पांच सौ के नोट मिले हैं। सभी नोट चलन से बाहर हो चुके थे।

बताया जा रहा है कि चलन से बाहर हो चुके पुराने नोटों को 50 प्रतिशत पर बदलने का खेल राजधानी जयपुर में चल रहा है। एटीएस की कार्रवाई को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि यह नोट कहां से आए थे और कहां जाने थे।

गौरतलब है कि कुछ दिनो पहले एसओजी की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस ने दौलतपुरा टोल नाके पर नए और पुराने नोटों की खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनके कब्जे से एक लाख 60 हजार रुपए के नए नोट व दो लाख 80 हजार रुपए के पुराने नोट बरामद हुए थे। इन युवकों से पूछताछ में अभी तक नोटों स्रोत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।