Home Headlines मणिपुर के आर्थिक अवरोध के पीछे कांग्रेस का षड्यंत्र : गृह मंत्री राजनाथ सिंह

मणिपुर के आर्थिक अवरोध के पीछे कांग्रेस का षड्यंत्र : गृह मंत्री राजनाथ सिंह

0
मणिपुर के आर्थिक अवरोध के पीछे कांग्रेस का षड्यंत्र : गृह मंत्री राजनाथ सिंह
Manipur blockade result of Congress conspiracy says Home Minister Rajnath Singh
Manipur blockade result of Congress conspiracy says Home Minister Rajnath Singh
Manipur blockade result of Congress conspiracy says Home Minister Rajnath Singh

इंफाल। मणिपुर में गत तीन माह जारी आर्थिक अवरोध के पीछे कांग्रेस पार्टी का हाथ है। राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस ने एक षड्यंत के तहत आर्थिक अवरोध को राजनीतिक हथकंडे के रूप में प्रयोग किया है।

ये बातें रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इंफाल में भाजपा के एक चुनावी कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए राज्य में जारी आर्थिक अवरोध को को जानबूझ कर जारी रखे हुए हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि मणिपुर की कानून व्यवस्था को उन्नत बनाने और आर्थिक अवरोध को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की हर संभव मदद करती रही है। बावजूद इसके राज्य में आर्थिक अवरोध जारी रहना किसी भी स्थिति में स्वीकार योग्य नहीं है।

ज्ञात हो कि राजनाथ सिंह ने रविवार को भाजपा के मणिपुर विधानसभा चुनाव का विजन डाक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि राज्य से आर्थिक अवरोध समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) के साथ एक त्रिपाक्षिक बैठक आयोजित करने का राज्य सरकार को निर्देश दिया था।

किंतु इस मामले में राज्य सरकार की स्थिति बेहद निराशाजनक रही। जिसके बाद आर्थिक अवरोध से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने काफी संख्या में सुरक्षा बलों को राज्य में भेजा। लेकिन राज्य सरकार ने सुरक्षा बलों का बेहतर तरीके से उपयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक रहस्य छुपा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ईबोबी सिंह नेतृत्वाधीन कांग्रेस सरकार ने राज्य में चुनावी माहौल में नए सात जिले बना दिए, जिसके चलते राज्य में हिंसा का माहौल उत्पन्न हो गया।

सरकार के इस फैसले का यूएनसी ने जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया। साथ ही सरकार को अपना फैसला वापस लेने का दबाव बनाते हुए राज्य में आर्थिक अवरोध लगा दिया।