Home Business शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 346 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 346 अंक ऊपर

0
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 346 अंक ऊपर
Sensex logs fresh record closing high of 33940, Nifty breaches 10500 mark
Markets End in Green, Sensex Zooms 346 Points to 33106, Nifty at 10214
Markets End in Green, Sensex Zooms 346 Points to 33106, Nifty at 10214

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 346.38 अंकों की तेजी के साथ 33,106.82 पर और निफ्टी 96.70 अंकों की तेजी के साथ 10,214.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 69.38 अंकों की तेजी के साथ 32,829.82 पर खुला और 346.38 अंकों या 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 33,106.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,829.82 के ऊपरी और 32,829.82 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (3.85 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.54 फीसदी), रिलायंस (2.27 फीसदी), एनटीपीसी (1.58 फीसदी) और टीसीएस (1.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में – अडाणी पोर्ट्स (2.52 फीसदी), कोल इंडिया (1.27 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.38 फीसदी), सिप्ला (0.10 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.09 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 175.42 अंकों की तेजी के साथ 16,504.06 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 189.46 अंकों की तेजी के साथ 17,462.86 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 13.7 अंकों की तेजी के साथ 10,152.90 पर खुला और 96.70 अंकों या 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 10,214.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,232.25 के ऊपरी और 10,139.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सभी सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (2.16 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.87 फीसदी), बिजली (1.32 फीसदी), दूरसंचार (1.30 फीसदी), और ऊर्जा (1.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा, कुल 1,675 शेयरों में तेजी और 1,000 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।