Home Astrology सूर्य की वृश्चिक संक्रान्ति और आकाशीय ग्रह

सूर्य की वृश्चिक संक्रान्ति और आकाशीय ग्रह

0
सूर्य की वृश्चिक संक्रान्ति और आकाशीय ग्रह

सबगुरु न्यूज। गुरुवार 16 नवम्बर को सूर्य वृश्चिक राशि में 12 बजकर 23 मिनट पर प्रवेश कर गया। संक्राति का प्रवेश गुरूवार व चित्रा नक्षत्र में हैं। यह संक्रान्ति उच्च आय वर्ग के लिए शुभ रहेंगी लेकिन शासकों के लिए चुनौती पूर्ण होगी।

दिनांक 23 नवम्बर को बुध धनु राशि में तथा 26 नवम्बर को शुक्र वृश्चिक राशि में व 30 नवम्बर को मंगल ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेंगे।

आकाशीय ग्रह नक्षत्रों के परिवर्तन से बाज़ार भाव बढेंगे तथा कुछ कुछ स्थानों पर अत्यधिक वर्षा व उपद्रव होने की आशंका रहेंगी। सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से दक्षिण दिशा के राज्यों व देशों में टकराव, दंगे, युद्ध आदि की आशंका रहेंगी। उतर व पूर्व में रोगों की वृद्धि होगी।

वृश्चिक संक्रान्ति का पुण्य काल, दान, दक्षिणा, स्नान आदि सूर्योदय काल से ही मान्य रहेंगे। सूर्य का वृश्चिक राशि में भ्रमण मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए चुनौती पूर्ण रहेगा। वृष, तुला व मीन राशि वालों के लिए शुभदायक् तथा शेष राशियों के व्यक्ति यो के लिए सामान्य ही रहेगा।

भविष्यवाणियां केवल परिवर्तन के ट्रेंड को ही बताती है क्योंकि सम्पूर्ण ब्रह्मांड का प्रतिनिधित्व इन राशियों से होता है।

सौजन्य : भंवरलाल