Home Business Auto Mobile मारुति सूजुकी बनी सबसे बड़ी पैसेंजर गाड़ी निर्यातक

मारुति सूजुकी बनी सबसे बड़ी पैसेंजर गाड़ी निर्यातक

0
मारुति सूजुकी बनी सबसे बड़ी पैसेंजर गाड़ी निर्यातक
Maruti becomes top exporter of passenger vehicles from India
Maruti becomes top exporter of passenger vehicles from India
Maruti becomes top exporter of passenger vehicles from India

नई दिल्ली। मारुति सूजुकी इंडिया भारत की सबसे ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां निर्यात करने वाली कंपनी बन गई है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल नंबर एक रही हुंदै मोटर इंडिया चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मेनुफेक्चरर (एसआईएएम) के ताजा आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से सितंबर के दौरान मारुति की 57,300 गाड़ियां निर्यात की गईं। पिछले साल यह आंकड़ा 54,008 था, यानि 6 प्रतिशत का इजाफा।

वहीं हुंदै निर्यात के मामले में वोक्सवैगन और जनरल मोटर्स से भी पीछे जाकर 63014 से 44585 पर पहुंच गई है यानि 29 प्रतिशत की कमी। वोक्सवैगन ने 50,410 गाडि़यां निर्यात की। पिछले साल यह आंकड़ा 43,114 था।

जनरल मोटर ने 45,222 गाड़ियां निर्यात की। पिछले साल उसका आंकड़ा 30,613 था । वहीं पिछले साल तीसरे नम्बर पर रही निशान मोटर 37.11 प्रतिशत की निर्यात कमी के साथ इस साल 49,091 गाड़ियां निर्यात कर इस बार छठे नम्बर पर आ गई है।