Home Business Auto Mobile मारुति सुजुकी की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी

मारुति सुजुकी की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी

0
मारुति सुजुकी की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी
Maruti Suzuki August sales beat estimates, grow 24% to 1.63 lakh units
Maruti Suzuki August sales beat estimates, grow 24% to 1.63 lakh units
Maruti Suzuki August sales beat estimates, grow 24% to 1.63 lakh units

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी की अगस्त महीने की बिक्री 23.8 फीसदी बढ़ी है। कंपनी के मुताबिक अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री 163,701 रही है जबकि अगस्त 2016 में यह 132,211 रही थी।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी ने घरेलू बाजार में 152,000 वाहन बेचे जबकि 11,701 वाहनों का निर्यात किया। कंनपी ने अगस्त 2016 में कुल 132,211 वाहन बेचे थे।

कंपनी की घरेलू बिक्री अगस्त 2017 में 26.7 फीसदी बढ़कर 152,000 रही है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 119,931 थी।

हालांकि, कंपनी का निर्यात 4.7 फीसदी घटकर 11,701 रहा है, जबकि अगस्त 2016 में कंपनी ने 12,280 वाहनों का निर्यात किया था।

श्रेणीबद्ध तरीके से कंपनी के यात्री वाहनों की संख्या 28.4 फीसदी बढ़कर 115,897 रही है जबकि 2016 के इसी महीने में यह 90,269 थी।