Home Business Auto Mobile मारूति सुजूकी ने वापस मंगाई 3796 सियाज

मारूति सुजूकी ने वापस मंगाई 3796 सियाज

0
maruti suzuki recall 3796 units of ciaz to replace clutch part
maruti suzuki recall 3796 units of ciaz to replace clutch part

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजूूकी इंडिया लिमिटेड ने इस साल 7 नवम्बर तक बनी 3796 सियाज कारें वापस मंगाई है। मारूति सुजूकी ने जारी बयान में बताया कि कंपनी को मैन्यूअलट्रांसमिशन वाली सियाज के क्लच में कुछ खामियाें की आशंका है जिसे देखते हुए इन्हेें वापस मंगाया गया है।



कंपनी ने बताया कि ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपनी कार का स्टेटस जान सक ते हैैं। इसके लिए ग्राहक को गाड़ी को चेसिस नम्बर वेबसाइट पर देना होगा। जिससे पता चल सकेगा कि कार रीकाल के दायरे में आती है या नहीं।

इसके अलावा कंपनी के डीलर से ग्राहक रीकाल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैैं। कंपनी इसके तहत जांच और खराब कलपुर्जोü को निशुल्क बदलेगी। कंपनी ने प्रीमियम ग्राहकों में पकड़ बनाने के लिए खासतौर से सियाज को इसी वर्ष अक्टूबर में पेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here