Home India City News KGMU trauma centre में भीषण आग, जांच के आदेश

KGMU trauma centre में भीषण आग, जांच के आदेश

0
KGMU trauma centre में भीषण आग, जांच के आदेश
Massive fire breaks out at KGMU trauma centre, Yogi Adityanath orders probe
Massive fire breaks out at KGMU trauma centre, Yogi Adityanath orders probe
Massive fire breaks out at KGMU trauma centre, Yogi Adityanath orders probe

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार की शाम भीषण आग लग गई। पहले अफरातफरी मची, फिर भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। फिलहाल किसी के हताहत होने सूचना नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं। आग ट्रॉमा सेंटर की दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी। आग के विकराल रूप को देखते हुए दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल से मरीजों को निकालकर उन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया जा रहा है।

केजीएमयू के सीएमएस शंखवार ने बताया कि आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी है। मरीजों को तत्काल वहां से हटाया जा रहा है। आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंडलायुक्त को घटना की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

योगी ने संस्कृतनिष्ठ हिंदी में कहा कि इस घटना के लिए दोषी व्यक्तियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए, जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। साथ ही, इस प्रकार की घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी संस्तुतियां दी जाएं।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सेंटर के ज्यादातर मरीजों को लारी और शताब्दी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इस दौरान मरीजों में चीख पुकार मची रही। परेशानहाल तीमारदार अपने मरीजों को लेकर इधर-उधर भागते नजर आए।