मुंबई। मुंबई में चल रहे मेक इंडिया वीक के तहत रविवार शाम गिरगांव चौपाटी इलाके में आयोजित महाराष्ट्र नाइट कार्यकम के दौरान स्टेज पर भीषण आग लग गई। हादसे के समय बॉलीवुड के कई कलाकार पास में ही मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के एक्ट प्रेसिडेंट उद्धव ठाकरे समेत कई दिग्गज भी मौजूद थे। हालांकि, आग में किसी जनहानि के समाचार नहीं हैं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पालिया। अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। कार्यक्रम में करीब 25 हजार लोग मौजूद थे, जिन्हें तुरंत वहां से निकाला गया। बताया जा रहा है कि आग मंच के नीचे से लगी।
आग से मेक इन इंडिया का पूरा पंडाल खाक हो गया। शुरुआती रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने देर रात तक राहत कार्य का जायजा लिया और घटना की जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हादसे ने सरकारी आयोजन में सुरक्षा चूक पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे के कुछ मिनटों पहले ही अमिताभ बच्चन ने स्टेज पर प्रस्तुति दी थी। मीडिया से बातचीत में हेमामालिनी ने कहा कि आग लगने की घटना के समय मैं अपने मेक रूप में थीं। मुझे सूचित किया गया कि मंच पर आग लग गई है, आप वहां से जल्दी निकलें।
आग लगने से ठीक पहले कई वीवीआईपी अपना प्रस्तुति देकर वहां से निकल गए थे। बताया जा रहा है कि जुहू चौपाटी पर हवा बहुत तेज चल रही है जिससे आग तेजी से फैली। लेकिन दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।