Home Rajasthan Ajmer 49 की जगह 112 रूपए में बिक रही थी दवा

49 की जगह 112 रूपए में बिक रही थी दवा

0
 JLN Medical College hospital ajmer
medicine scam in life line store of JLN Medical College hospital ajmer

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सरकारी जवाहर लाल नेहरू अस्पताल परिसर में राजस्थान मेडिके यर सोसायटी द्वारा संचालित लाइफ लाइन स्टोर को कम कीमत की दवाईयों को अधिक मूल्य पर बेचने के आरोप के बाद शुक्रवार को सीज कर दिया गया।…

सोसायटी के सदस्य डॉक्टर विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने लाइफ लाइन स्टोर पर जांच की तो पाया कि जो दवाई 49 रूपए में बेची जानी थी दुकानदार उस दवा को 112 रूपए में बेच रहा है, हालांकि दवा का अधिकतम खुदरा मूल्य 150 रूपए है।

उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद मेडिकल स्टोर को सीज कर रिकार्ड जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर गड़बडियां मिली है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितना घोटाला हुआ है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब दवा खरीदने गए एक युवक ने इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक से की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here