Home Entertainment Bollywood सलमान-शाहरुखान के जूते पहनकर काली मंदिर घुसने के मामले की याचिका खारिज

सलमान-शाहरुखान के जूते पहनकर काली मंदिर घुसने के मामले की याचिका खारिज

0
सलमान-शाहरुखान के जूते पहनकर काली मंदिर घुसने के मामले की याचिका खारिज
meerut court dismisses petition against Shahrukh khan and Salman Khan
meerut court dismisses petition against Shahrukh khan and Salman Khan
meerut court dismisses petition against Shahrukh khan and Salman Khan

मेरठ। अदालत ने सोमवार को अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान द्वारा काली मन्दिर में जूते पहनकर जाने संबंधी याचिका खारिज कर दी।

हिंदू महासभा के मेरठ के अध्यक्ष भरत राजपूत ने सोमवार को बताया कि अदालत यह कहते हुए याचिका खारिज की है कि इस मामले की शिकायत मंदिर समिति की ओर से की जानी चाहिए थी। भरत राजपूत ने कहा वह इस मामले में चुप नही बैठेंगे। न्याय के लिए सत्र अदालत में जाएंगे।

भरत राजपूत के अनुसार कलर्स टेलीविजन चैनल पर दिखाए जा रहे बिग बॉस में अपनी नई रिलीज फिल्म दिलवाले के प्रचार के लिए शाहरुख खान पहुंचे थे। इस एपिसोड का प्रोमो उन्होंने भी टेलीविजन पर देखा था जिसमें सलमान खान और शाहरुख को एक काली मन्दिर के अंदर दिखाया गया था। दोनों अािनेताओं ने जूते पहन रखो थे।

भरत राजपूत के अनुसार लेकिन पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुय न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह की अदालत में चैनल, कार्यक्रम संचालकों के साथ ही सलमान खान और शाहरुख खान के खिलाफ अपने वकील गिरजाशंकर के माध्यम से याचिका दायर की थी। लेकिन, इस याचिका को सोमवार को अदालत ने खारिज कर दिया।