Home Latest news डिनर में बनाए टेस्टी पनीर मेथी की सब्जी

डिनर में बनाए टेस्टी पनीर मेथी की सब्जी

0
डिनर में बनाए टेस्टी पनीर मेथी की सब्जी
methi paneer recipe in hindi

methi paneer recipe in hindi

आइए आपको बताते हैं पनीर मेथी की सब्जी बनाने की विधि…..

देखें केसे बनता है ऐग लेस केक

सामग्री :-

पनीर -250 ग्राम
ताजा क्रीम – 2 चम्मच
मेथी के सूखे पत्ते -2 चम्मच
लहसून पेस्ट – 3 चम्मच
प्याज – 100 ग्राम
दही – 100 ग्राम
मैदा – एक चम्मच
धनिया – एक चम्मच

सर्दी में यूं बनाएं गाजर का हलवा, खाने से होंगे ये…

हल्दी – आधा चम्मच
मिर्च – एक चम्मच
गरम मसाला – आधा चम्मच
नींबू का रस – 2 चम्मच
शहद – एक चम्मच
तेल
नमक स्वादानुसार

ऐसे बनाये समा के चावल का डोसा

विधि :-

सबसे पहले एक कढाई में तेल डालें और जब तेल गरम हो जाए तो इसमें लहसून का पेस्ट डालकर हल्का भून लें, इसके बाद इसमें प्याज डालें और इसे हल्का सुनहरा होने तक सेक लें।

जब मल्लिका शेरावत का हुआ MMS वायरल

इसके बाद एक बर्तन में दही और मैदा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को कढाई में डालें, इसके बाद इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला और नमक डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

sonu nigam नहीं अब लोग सुनते भी sonu song है और गाते भी sonu song

अगर पेस्ट गाढ़ा हो तो इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। इसके बाद इसमें पनीर, क्रीम, सूखी मेथी के पत्ते, नींबू का रस, शहद डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

सलमान-अक्षय के बॉडी ट्रेनर की मौत पर कोई नहीं पंहुचा

इसे करीब पांच मिनट तक पकने दें। पनीर मेथी की सब्जी बनकर तैयार है अगर आप चाहें तो इसमें ऊपर से धी को गर्म करके उसमें लहसुन पेस्ट डालकर इसका तड़का भी लगा सकती हैं।

ऐसे बनाएं चना दाल बिरयानी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE