Home Latest news डूंगरपुर की बैंकों में चोरियों का पर्दाफाश, 3 अरेस्ट

डूंगरपुर की बैंकों में चोरियों का पर्दाफाश, 3 अरेस्ट

0
डूंगरपुर की बैंकों में चोरियों का पर्दाफाश, 3 अरेस्ट
3 arrested for theft at banks in Dungarpur
3 arrested for theft at banks in Dungarpur

सबगुरु न्यूज डूंगरपुर/उदयपुर। उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा नगर के आस-पास व चितरी थाना अन्तर्गत दो बैंक व दो मिनी बैंकों में गत दो माह पूर्व हुई चोरियों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया।

नगर के निकटवर्ती भीलूड़ा मिनी बैंक, बुचिया बड़ा मिनी बैंक में 28 जुलाई व 17 जुलाई एवं चितरी थाना अन्तर्गत दिवडा बड़ा बैंक ऑफ बड़ौदा व बैंक ऑफ बड़ौदा खडगदा में 30 जून व 4 जुलाई को चोरी का वारदातें हुई थी।

इस पर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह अभिलाष टांक के आदेश पर पुलिस उपअधीक्षक अनिल मीणा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में एएसआई शंकरलाल, हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, नेपालसिंह, कांस्टेबल पुष्पेन्द्रसिह, राजेन्द्रसिह, गोविन्द सिंह व कम्प्यूटर मास्टर माइण्ड कृष्ण प्रताप सिंह की टीम गठित की।

टीम ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर अनुसंधान करते हुए वारदात में शामिल भागाफला लिम्बोड़ छोटी निवासी रमणलाल (29) पुत्र शंकर डेण्डोर, दिनेश (25) पुत्र रामचन्द्र डेण्डोर एवं मुकेश (27) पुत्र रामचन्द्र डेण्डोर को गिरफतार किया।

तीनों चोरी की मोटर साइकिल पर वारदातों को अन्जाम देते थे। खड़गदा में जिस समय चोरी की वारदात हुई उस समय गश्त कर रही चितरी पुलिस ने काफी पीछा किया लेकिन चोर अंधेरे का लाभ लेते हुए मोटर साइकल लेकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार उक्त वारदातों को अन्जाम देने वाला मुख्य सरगना रमण डेण्डोर पूर्व में गांव की लड़कियों को लेकर भाग गया था, उस पर कर्जा भी था, इस कारण वह वारदात करता था। वारदात से पूर्व आरोपी रैकी करते थे।