Home Breaking आनंद जोशी को 20 तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया

आनंद जोशी को 20 तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया

0
आनंद जोशी को 20 तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया
MHA official Anand Joshi sent to 5 days CBI custody
MHA official Anand Joshi sent to 5 days CBI custody
MHA official Anand Joshi sent to 5 days CBI custody

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अवर सचिव आनंद जोशी को सोमवार पटियाला हाउस कोर्ट ने पांच दिनों (20मई) तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

रविवार को सीबीआई ने जोशी को पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके से हिरासत में लिया था। शुरूआती पूछताछ के आनंद जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

जोशी पिछले 5 दिन से लापता थे। उनपर वित्तीय लाभ के लिए कई एनजीओ को मनमाने तरीके से एफसीआरए नोटिस जारी करने का आरोप है।

सीबीआई ने आनंद जोशी को उस समय गिरफ्तार किया जब उन्होंने सीबीआई की विशेष अपराध शाखा की एक टीम की ओर से पूछे गये सवालों के सही जवाब नहीं दिए थे।

इसमें सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड के सबरंग ट्रस्ट से संबंधित फाइलों के लापता होने से संबंधित सवाल भी शामिल थे।

कुछ दिन पहले आनंद जोशी रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पत्र छोड़ा और लापता हो गए। जिसके बाद से सीबीआई उनकी तलाश कर रही थी।