Home Sports Cricket बेटी के पिता बने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क

बेटी के पिता बने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क

0
बेटी के पिता बने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क
Michael Clarke and wife kyly welcome baby girl
Michael Clarke and wife kyly welcome baby girl
Michael Clarke and wife kyly welcome baby girl

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क मंगलवार को बेटी के पिता बने, जब उनकी पत्नी काएली ने एक नन्ही बच्ची को जन्म दिया।

क्लार्क और उनकी पत्नी को बच्ची के जन्म होने की उम्मीद दिसंबर माह में क्रिसमस से पहले थी लेकिन बच्ची के पहले जी जन्म होने से वे दोनों बहुत खुश हैं। वहीं क्लार्क की बच्ची और उनकी पत्नी काएली को स्वस्थ बताया गया हैं।

इस मौके पर बच्ची के पिता बनने से खुश माइकल क्लार्क ने कहा कि मैं पिता बनने पर बेहद खुश हूं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे बेटा हुआ है या बेटी। मेरे पत्नी और बच्ची भी स्वस्थ हैं जो मेरे लिए अहम था।