Home Headlines आतंकवादी हमले में गिरा था रूसी यात्री विमान

आतंकवादी हमले में गिरा था रूसी यात्री विमान

0
आतंकवादी हमले में गिरा था रूसी यात्री विमान
Russian plane crash in sinai a terrorist attack : russian security service
Russian plane crash in sinai a terrorist attack : russian security service
Russian plane crash in sinai a terrorist attack : russian security service

मास्को। मिस्र के सिनाई में रूसी विमान के गिरने के 17 दिनों बाद रूस के खुफिया प्रमुख ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को मंगलवार को बताया कि 224 लोगों को लेकर जा रहा रूसी यात्री विमान आतंकवादी हमले में गिरा था।

इस विमान में एक देसी बम रखा गया था। वहीं पुतिन ने इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने का प्रण किया है।

रूस की फेडरल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) के प्रमुख अलेक्सांद्र बोर्तनिकोव ने कहा कि हमारे विशेषज्ञों के अनुसार एक किलोग्राम टीएनटी शक्ति का एक देशी विस्फोटक विमान पर फटा जिसके चलते विमान आसमान में क्षतविक्षत हो गया। मैं निश्चित कह सकता हूं कि यह एक आतंकवादी कृत्य था।

उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर के इस हादसे में विमान पर सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर रूसी पर्यटक थे। वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने इस हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा देने का प्रण किया है।

उन्होंने कहा कि हमें उनके नाम जानने की जरूरत है। वे जहां भी छिपेंगे, हम उन्हें हर जगह ढूंढेंगे। हम धरती पर किसी भी जगह पाएंगे और उन्हें सजा देंगे। फिलहाल सजा के लिए कोई सीमाबद्धता नहीं है।

वहीं,इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन ने एक लिखित बयान में रूसी विमान को गिराने की जिम्मेदारी ली है। उसने इसके लिए इंटरनेट पर वीडियो और आडियो संदेश भी डाले हैं।