Home Sports Football कारिक बने मैनचेस्टर युनाइटेड के उप-कप्तान

कारिक बने मैनचेस्टर युनाइटेड के उप-कप्तान

0
michael clarke appointed as manchester united vice captain
michael clarke appointed as manchester united vice captain

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मिडफील्डर माइकल कारिक को डारेन फ्लेचर की जगह टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया।

फ्लेचर को इस सत्र की शुरूआत में उप-कप्तानी सौंपी गई थी। वह हालांकि टीम में नियमित तौर पर स्थान पाने में असफल रहे और अगस्त के आखिर तक केवल 49 मिनट टीम के लिए खेल सके। कारिक 2006 में टॉटेनहम हॉटस्पर को छोड़ मैनचेस्टर युनाइटेड का हिस्सा बने।

टीम के कोच लुइस वान गाल ने कहा कि मेरे पास वेन रूनी, कारिक और फ्लेचर के रूप में तीन कप्तान हैं। कारिक के पास लंबा अनुभव है और वह बेहद संयमित खिलाड़ी हैं। वह मेरी रणनीति को मैदान पर उतारने में सक्षम हैं।

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर युनाइटेड टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर मौजूद है। पहले स्थान पर चेल्सी जबकि दूसरे पायदान पर मैनचेस्टर सिटी बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here