Home Breaking मोदी ने गुजरात, हिमाचल के रुझानों पर खुशी जाहिर की

मोदी ने गुजरात, हिमाचल के रुझानों पर खुशी जाहिर की

0
मोदी ने गुजरात, हिमाचल के रुझानों पर खुशी जाहिर की
Modi and rajnath expresses happiness on Gujarat and Himachal results
Modi and rajnath expresses happiness on Gujarat and Himachal results
Modi and rajnath expresses happiness on Gujarat and Himachal results

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन में प्रवेश के दौरान हाथों से विजय चिह्न् (विक्टरी साइन) बनाकर खुशी जाहिर की। गौरतलब है कि गुजरात और हिमाचल में भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है।

मोदी जैसे ही संसद भवन के बाहर अपनी कार से उतरे। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की बल्कि भवन में प्रवेश करने से पहले हाथों से विजय चिह्न् बनाया।

भाजपा गुजरात, हिमाचल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में नतीजे उम्मीदों के अनुरूप रहेंगे।

राजनाथ ने संसद के बाहर संवाददाताओं को बताया कि नतीजे हमारी उम्मीदों मुताबिक ही हैं। हम दोनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों के विश्वास की पुष्टि करते हैं? इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि हां, यकीनन यह मोदी के विकास कार्यों में लोगों की आस्था को दर्शाता है।

https://www.sabguru.com/himachal-pradesh-election-results-2017-bjp-win-mandi-seat/

https://www.sabguru.com/himachal-pradesh-assembly-election-result-2017/

https://www.sabguru.com/gujarat-assembly-election-result-2017/