Home Delhi भारत की अंडर-17 टीम के पहले मैच में मौजूद होंगे मोदी, फीफा महासचिव

भारत की अंडर-17 टीम के पहले मैच में मौजूद होंगे मोदी, फीफा महासचिव

0
भारत की अंडर-17 टीम के पहले मैच में मौजूद होंगे मोदी, फीफा महासचिव
Modi, FIFA general secretary to attend india vs US U-17 world cup match
Modi, FIFA general secretary to attend india vs US U-17 world cup match
Modi, FIFA general secretary to attend india vs US U-17 world cup match

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा की महासचिव फातमा समौरा और फीफा टूर्नामेंटों के प्रमुख जेमी यारजा छह अक्टूबर को भारत और अमरीका की अंडर-17 टीमों के बीच खेले जाने वाले अंडर-17 विश्व कप के पहले मैच में मौजूद रहेंगे।

एक सूत्र ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि टूर्नामेंट के पहले दिन खेले जाने वाले मैच में प्रधानमंत्री मोदी, फीफा की महासचिव और फीफा टूर्नामेंटों के प्रमुख मौजूद रहेंगे।

भारतीय फुटबाल जगत के दिग्गज आईएम विजयन, बाईचुंग भूटिया और भारतीय फुटबाल टीम के वर्तमान कप्तान सुनील छेत्री भी इस ऐतिहासिक मौके पर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

सूत्र ने कहा कि हमने कुछ भारतीय फुटबाल खिलाड़ियों, विजयन, सुनील, भूटिया को उद्घाटन पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रण भेजे हैं।

भारतीय टीम अपना पहला मैच अमरीका के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगी। इस स्टेडियम में कुल 60,000 दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं और ऐसा माना जा रहा है कि पहले दिन स्टेडियम दर्शकों से भरा रहेगा।