Home Headlines हिंदी दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों से हटा इंदिरा-राजीव का नाम

हिंदी दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों से हटा इंदिरा-राजीव का नाम

0
हिंदी दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों से हटा इंदिरा-राजीव का नाम
modi government drops indira gandhi's, rajeev gandhi's names from hindi diwas awards
modi government drops indira gandhi's, rajeev gandhi's names from hindi diwas awards
modi government drops indira gandhi’s, rajeev gandhi’s names from hindi diwas awards

नई दिल्ली। भाजपानीत राजग सरकार ने अपने एक अह्म फैसले में हिंदी दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का नाम हटा दिया है।

केंद्र ने इन पुरस्कारों का नामकरण कर दिया है। ये पुरस्कार हिंदी के प्रगतिशील तरीके से उपयोग के लिए दिए जाते हैं।

गत माह की 25 तारीख को राजभाषा विभाग की ओर से जारी निर्देश में दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम पर दिए जाने वाले पुरस्कारों के नाम बदल दिये गये हैं।

राजभाषा विभाग के इस निर्देश के अनुसार 1986 में शुरू किया गया इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कारअब राजभाषा कीर्ति पुरस्कारके नाम से, जबकि राजीव गांधी राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कारको अब राजभाषा गौरव पुरस्कार योजनाके नाम से जाना जाएगा।

आपको बता दें कि ये पुरस्कार राष्ट्रपति 14 सितंबर को हिंदी दिवस के मौके पर मंत्रालयों, पीएसयू, केंद्र सरकार के अधिकारियों को देते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here