Home India City News आरएसएस चीफ पहुंचे बैतूल जेल, दी गुरू गोलवलकर को श्रद्धांजलि

आरएसएस चीफ पहुंचे बैतूल जेल, दी गुरू गोलवलकर को श्रद्धांजलि

0
आरएसएस चीफ पहुंचे बैतूल जेल, दी गुरू गोलवलकर को श्रद्धांजलि
mohan bhagwat pays tributes to rss ideologue golwalkar in betul jail
mohan bhagwat pays tributes to rss ideologue golwalkar in betul jail
mohan bhagwat pays tributes to rss ideologue golwalkar in betul jail

बैतूल। जिला मुख्यालय बैतूल में बुधवार को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन में शिरकत करने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चालक मोहन भागवत मंगलवार को भारत भारती आवासीय विद्यालय पहुंचे। जहां रात्रि विश्राम के बाद भागवत बुधवार सुबह 11 बजे बैतूल जिला जेल पहुंचे।

उन्होंने बैरक नंबर एक में पहुंचकर आरएसएस के दूसरे सर संघ चालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। आरएसएस प्रमुख भागवत जिला जेल में लगभग 20 मिनट तक रूके।

पुलिस परेड ग्राउंड बैतूल में बुधवार को आयोजित हो रहे विराट हिन्दू सम्मेलन में शामिल होने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत देर रात सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय से 5 किमी. स्थित आवासीय विद्यालय भारत भारती पहुंचे।

वहां रात्रि विश्राम के बादभागवत ने सुबह भारत भारतीय विद्यालय परिसर में भ्रमण कर वहां संचालित प्रकल्पों का अवलोकन किया। श्री भागवत ठीक प्रात: 11 बजे जिला जेल बैतूल पहुंचे।

जिला जेल के बैरक नंबर एक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर लगाए गए प्रतिबंध के दौरान 1949 में आरएसएस के दूसरे सर संघ चालक माधव सदाशिव गोलवलकर को तीन तीन माह तक बंदी बनाकर रखा गया था।

आरएसएस प्रमुख भागवत ने जिला जेल की बैरक नंबर एक में गुरू गोलवरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भागवत के साथ आरएसएस के सह सरसंघ चालक सुरेश सोनी, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल सहित अन्य मौजूद थे।