Home Latest news एक्शन उदयपुर के तहत 1100 से अधिक पौधे लगाए

एक्शन उदयपुर के तहत 1100 से अधिक पौधे लगाए

0
एक्शन उदयपुर के तहत 1100 से अधिक पौधे लगाए


सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा आमजन के सहयोग एवं सुझाव से उदयपुर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु चलाए जा रहे ‘‘एक्शन उदयपुर‘‘ कार्यक्रम के तहत शहर के कलड़वास इंडस्ट्री एरिया में कलड़वास चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं अन्य संगठनों ने सघन पौधरोपण किया। इस दौरान नीम, गुलमोहर, कनेर, जामुन, पलास सहित विभिन्न प्रजातियों के 1100 से अधिक फल एवं फूलदार पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम प्रभारी पुनीत शर्मा ने बताया कि इस मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलड़वास चेम्बर ऑफ कॉमर्स एडं इंडस्ट्रीज के महासचिव संतोष भडभडे एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा सहित संस्था के सदस्य, आर्मी ऑफिसर्स और जवान, एनसीसी कैडेट्स, महावीर इंटरनेशनल और सिक्योर मीटर्स लिमिटेड के वांलटियर्स ने सहित भाग लिया। पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड भी लगाए गए।

जिला प्रशासन की ओर से मनोज गन्धर्व एवं हितेश शर्मा ने एक्शन उदयपुर के बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षक की प्रतिज्ञा दिलाई।

उन्होंने बताया कि एक्शन उदयपुर‘‘ कार्यक्रम के संदर्भ में किसी भी सार्वजनिक स्थल के नवीनीकरण तथा व्यवस्थित करने हेतु आमव्यक्ति द्वारा ‘‘एक्शन उदयपुर मोबाइल एप‘‘ पर संबंधित वांछित कार्यांे की जानकारी फोटो सहित एवं आवश्यक सामग्री की सूची तथा मोबाइल नम्बर प्रेषित कर सकते हैं, इस जानकारी के आधार पर प्रशासन द्वारा संबंधित व्यक्ति अथवा समूह से सम्पर्क कर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘‘ सम्बन्धी कार्यो की जानकारी फेस बुक पर ‘‘एक्शन उदयपुर‘‘के पेज को लाईक कर निरन्तर प्राप्त की जा सकती है।