Home Breaking Video बार्सिलोना में संगीत महोत्सव में आग, 22000 लोग निकाले गए

Video बार्सिलोना में संगीत महोत्सव में आग, 22000 लोग निकाले गए

0
Video बार्सिलोना में संगीत महोत्सव में आग, 22000 लोग निकाले गए
more than 22000 evacuated after fire breaks out at Barcelona music festival in spain
more than 22000 evacuated after fire breaks out at Barcelona music festival in spain
more than 22000 evacuated after fire breaks out at Barcelona music festival in spain

मैड्रिड। स्पेन के बार्सिलोना शहर में एक संगीत महोत्सव के दौरान भीषण आग लग गई, जिसके बाद करीब 22,000 से अधिक लोगों को वहां से बाहर निकाला गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘स्काई न्यूज’ के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में लोग लपटों से घिरे मंच से भागते हुए नजर आ रहे हैं।


कैटालोनिया के नागरिक संरक्षण विभाग के महानिदेशक ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

‘डेली मिरर’ ने स्पेनिश मीडिया के हवाले से बताया, आग का कारण मंच पर लगी आतिशबाजी को बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे स्पीकर सिस्टम के लपटों से घिरने के कुछ सेकंड में ही आग पूरे मंच पर फैल गई।

‘डेली मिरर’ के अनुसार आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकालने में मदद करने के लिए आपात निकासी की प्रक्रिया स्टेज स्क्रीन पर दिखाई गई।