Home Breaking सीबीएसई नीट 2017 में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण

सीबीएसई नीट 2017 में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण

0
सीबीएसई नीट 2017 में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण
More than 6 lakh qualify CBSE NEET 2017
More than 6 lakh qualify CBSE NEET 2017
More than 6 lakh qualify CBSE NEET 2017

नई दिल्ली। मेडिकल व डेंटल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) में 6,11,539 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसकी घोषणा शुक्रवार को हुई।

इस परीक्षा में कुल 10,90,085 विद्यार्थी शामिल हुए। इसका आयोजन 1,921 परीक्षा केंद्रों पर 12 विभिन्न भाषाओं में किया गया। इसमें एनआरआई, विदेश में रहने वाले भारतीयों व विदेशी नागरिकों ने भाग लिया।

CBSE NEET 2017 Result : पंजाब के नवदीप सिंह को शीर्ष स्थान

नीट के संयुक्त सचिव संयम भारद्वाज ने एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर योग्यता सूची नीट में उम्मीदवारों के अर्जित अंकों के आधार पर तैयार की गई है, जिससे भारतीय चिकित्सा परिषद और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

इन संस्थानों में एम्स व जीपमर पडुचेरी के नाम शामिल नहीं हैं, जिसे संसद के अधिनियम के तहत स्थापित किया गया है। उत्तीर्ण उम्मीदवारों को आगे की संबंधित काउंसिल प्राधिकारियों के मुताबिक आगे की औपचारिकताएं पूरी करनी होगी।