Home India City News राजस्थान में एमएसजी-2 ने रचा इतिहास, एक दिन में रिकार्ड 777 हाउसफुल शो

राजस्थान में एमएसजी-2 ने रचा इतिहास, एक दिन में रिकार्ड 777 हाउसफुल शो

0
राजस्थान में एमएसजी-2 ने रचा इतिहास, एक दिन में रिकार्ड 777 हाउसफुल शो
MSG 2 runs 777 show in one day in rajasthan
MSG 2 runs 777 show in one day in rajasthan
MSG 2 runs 777 show in one day in rajasthan

जयपुर। संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां द्वारा निर्देशित व अभिनीत फिल्म एमएसजी – 2 द मैसेंजर बुलंदियों को छू रही है। फिल्म लगातार सात सप्ताह से देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों में सफलता पूर्वक चल रही है तथा आठवें सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है।

रविवार को 52वें दिन फिल्म ने अनोखा रिकार्ड कायम किया। राजस्थान में 30 शहरों के 105 सिनेमा व मल्टीपलेक्सों में 135 स्क्रीनों पर 777 हाउसफुल शो चले। फिल्म को लेकर प्रशंसकों में अलग ही क्रेज देखने को मिला तथा मध्य रात्रि से ही लोग सिनेमा घरों के बाहर जुडने शुरू हो गए थे।

रविवार को राजस्थान में एमएसजी-2 पूरी तरह से छाई रही। सिनेमा घरों में दिवाली से पहले ही त्यौहार की रौनक दिखाई दी। एमएसजी-2 द मैसेंजर का निर्माण करने वाली हकीकत एंटरटेनमेनट के प्रवक्ता अजय धमीजा ने बताया कि फिल्म को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है।

इससे पहले बठिंडा, फरीदाबाद, दिल्ली व हरियाणा, पंजाब व उत्तरप्रदेश में एक दिन में रिकार्ड हाउसफुल शो चल चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को राजस्थान के 30 शहरों में 777 शो चले तथा सभी हाउसफुल रहे। अधिकतर स्थानों पर मध्य रात्रि से ही फिल्म शुरू हो गई तथा लोग फिल्म देखने के लिए उमड़ पड़े।

प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में 110, श्रीगंगानगर में 98, कोटा में 62, हनुमानगढ़ में 42, अलवर में 65, चूरू में 51, सीकर में 41, अजमेर में 21, भीलवाड़ा में 15, बीकानेर में 15, झुंझनू में 23, करोली में 17, नागोर में 20, सवाईमाधोपुर में 17, बाड़मेर में 10, भरतपुर में 9, बूंदी में 5, चितोडगढ़ में 20, दौसा में  26, फतेहपुर में 7, जेसलमेर में 11, जोधपुर में 13, टोंक में 11 व उदयपुर व सिरोही में 5-5 शो चले।

प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में 16 मल्टीपलेक्सों में 18 स्क्रीनों पर 110 शो चले, जिनमें एलीमेंट माल में 3 स्क्रीनों पर जबकि अंकुर सिनेमा, सिने स्टार बिग सिनेमा, गगन, गायत्राी, हीरामोती, इनक्स पिंक सक्वेयर, इनक्स स्पेस, जनता सिनेमा, कोहिनूर सिनेमा, महालक्ष्मी, पिंक सिटी सिनेमा, पोलोविक्टरी, शंकर सिनेमा, वैभव, डब्ल्यूटीपी सिनेपलिस में चले सभी शो हाऊसफुल रहे।

हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल व तेलगू भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म देश के हिंदीभाषी राज्यों के अलावा दक्षिण भारत के राज्यों तथा विदेशों में भी खूब सराही जा रही है। फिल्म विदेशों में भी शानदार बिजनेस कर रही है।


कोटा में 45 हजार 357 ने देखी एमएसजी-2 मूवी- कोटा में रविवार को पांचों सिनेमा घरों मयूर में 7 शो चले जिसमें 2450, नटराज सिनेमा में 7 शो में 4627, गोल्ड में 6924, फन में 11304 एवं आईनोक्स सिनेमा घर में 20052 दर्षकों (कुल 45 हजार 357 दर्षकों)ने एमएसजी-2 मूवी देखी।

मूवी को देखने के लिए दूर दराज के गांवों से भी लोग ट्रेक्टरों, कारों एवं अन्य वाहनों से सज धजकर आये। फिल्म के हर षो फुल चले तथा सैंकडों लोगों को अपनी बारी का बार-बार इंतजार करना पडा। सिनेमा घरों में उत्सव जैसा माहौल रहा तथा अनेक टाकिजो में ढोल बाजों के साथ दर्षक नाचकर गुरूजी की फिल्म को मिली अपार सफलता की खुषी मनाते रहे।

ग्राम ककरावदा से निषक्त रामचरण एवं कुन्हाडी से उर्मिला जो दोनों पांवों से निषक्त है फिर भी एमएसजी मूवी देखने पहुंची। दर्श ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ नारा लगाते हुए भरपूर उत्साह के साथ सिनेमाघरों में पहुंच गये। सिनेमाघरों में मेले जैसा माहौल था। देर रात तक दर्षक अपनी बारी का इन्तजार करते रहे।