Home Haryana Ambala विवादित फिल्म “एमएसजी” कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज

विवादित फिल्म “एमएसजी” कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज

0
विवादित फिल्म “एमएसजी” कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज
'MSG' starring controversial dera chief releases in haryana, chandigarh amid tight security
'MSG' starring controversial dera chief releases in haryana, chandigarh amid tight security
‘MSG’ starring controversial dera chief releases in haryana, chandigarh amid tight security

चंडीगढ़। विवादित फिल्म “एमएसजी-द मैसेंजर” शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चंडीगढ़ और हरियाणा सहित देशभर के 4,000 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को फिल्म रिलीज की वजह से हरियाणा व चंडीगढ़ में लगभग सभी सिनेमाघरों के आसपास गश्त की।

संवेदनशील इलाकों में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गुरूवार को पूरे हरियाणा में लोगों के एकत्रित होने व हथियार लेकर चलने के खिलाफ निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। हरियाणा में गुरूवार को कुछ सिख संगठनों ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

'MSG' starring controversial dera chief releases in haryana, chandigarh amid tight security

“एमएसजी-द मैसेंजर” में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह मुख्य भूमिका में हैं। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया है। विभिन्न जिलों में धारा 144 लगा दी गई है और सभी सिनेमाघरों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

पंजाब सरकार ने पिछले माह फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। पिछले माह केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड द्वारा रिलीज प्रमाणपत्र दिए जाने से इंकार करने के बाद फिल्म को पिछले सप्ताह प्रमाणपत्र मिल गया। डेरा प्रमुख का दावा है कि यह फिल्म किसी धर्म या समूह के खिलाफ नहीं है, बल्कि सामाजिक बुराइयों पर रोशनी डालती है।