Home Headlines बाहुबली मुख्तार अंसारी को मिली पैरोल, करेंगे चुनाव प्रचार

बाहुबली मुख्तार अंसारी को मिली पैरोल, करेंगे चुनाव प्रचार

0
बाहुबली मुख्तार अंसारी को मिली पैरोल, करेंगे चुनाव प्रचार
Mukhtar Ansari gets parole for poll campaigning
Mukhtar Ansari gets parole for poll campaigning
Mukhtar Ansari gets parole for poll campaigning

मऊ। सदर विधानसभा से लगातार चार बार से विधायक और बसपा प्रत्याशी बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी इलेक्शन में चुनाव प्रचार के लिए पैरोल पर रिहा किए जाने का कोर्ट ने आदेश दे दिया है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 15 फरवरी से 11 मार्च तक का पैरोल मंजूर किया है।

मुख्तार अंसारी कानूनी औपचारिकता पूरी कर एक-दो दिन में जेल से बाहर आ जाएंगे। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए मुख्तार ने तीस हजारी कोर्ट के सीबीआई के स्पेशल जज से पैरोल के लिए 9 फरवरी को आवेदन किया था।

सीबीआई के स्पेशल जज सुरिंदर कुमार शर्मा ने चुनाव प्रचार के लिए मुख्तार अंसारी को 15 फरवरी से 11 मार्च तक का पैरोल मंजूर किया है। वर्तमान में लखनऊ जेल में बंद मुख्तार अंसारी के अब जल्द बाहर आकर चुनाव प्रचार शुरू करने की चर्चा से विरोधियों में बेचैनी बढ़ गई है।

कोर्ट ने मुख्तार को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 30 अप्रैल और तीन मई को मिले पैरोल के आधार पर इस बार भी पैरोल पर रिहा किए जाने का आदेश दिया है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुख्तार के खुद चुनाव प्रचार में उतरने से मऊ सदर, घोसी और मोहम्मदाबाद सीटों के अलावा अन्य सीटों पर भी असर पड़ सकता है। इससे विरोधी खेमे में जहां बेचैनी बढ़ी है, तो वहीं मुख्तार समर्थक कोर्ट के इस फैसले से खुश हैं।