Home Headlines यादव फैमिली में सुलह! लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश-मुलायम दिखे साथ

यादव फैमिली में सुलह! लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश-मुलायम दिखे साथ

0
यादव फैमिली में सुलह! लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश-मुलायम दिखे साथ
mulayam singh criticism only helped me get better says akhilesh yadav
mulayam singh criticism only helped me get better says akhilesh yadav
mulayam singh criticism only helped me get better says akhilesh yadav

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया के 51वें स्मृति दिवस के मौके पर गुरुवार को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया पार्क में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक साथ मिलकर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।

इस मौके पर अखिलेश और मुलायम खेमे के कई वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद रहे। हालांकि इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव मौजूद नहीं थे जो कि चर्चा का विषय रहा। पुण्यतिथि के चलते सपा ने जनेश्वर-लोहिया ट्रस्ट और लोहिया पार्क में सभाएं आयोजित की थी।

इसी बीच सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को जनेश्वर ट्रस्ट में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जाना था। लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आखिरी समय में लोहिया पार्क पहुंच गए। जिसका कारण था कि, उस समय जनेश्वर ट्रस्ट में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव मौजूद थे।

मुलायम सिंह ने मीडिया के सवाल का दो टूक जबाब देते हुए कहा कि अखिलेश मेरे बेटे हैं और उन्हें रोज-रोज आशीर्वाद नहीं दिया जाता है। मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है। मुलायम ने कहा कि मेरा पूरा परिवार संगठित है और रहेगा।

मुलायम ने कहा कि समाजवादियों को लोहिया के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है। भाजपा सरकार जनता से किए गए आपने बादे पूरे नहीं कर पा रही है। देश अभी बड़ी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, सिंचाई योजना, पेंशन समेत कई बड़ी योजनाएँ समाजवादियों की देन है।

अखिलेश और मुलायम की मौजूदगी से एक बात तो स्पष्ट हो रही है कि अब दोनों में सुलह हो चुकी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने मुलायम के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था। मुलायम ने कहा कि समाजवादी परिवार में हमेशा से सब कुछ ठीक रहा है।