Home India City News योगा शिक्षिका से 10 लाख रूपए मांगने वाला आयकर अधिकारी अरेस्ट

योगा शिक्षिका से 10 लाख रूपए मांगने वाला आयकर अधिकारी अरेस्ट

0
योगा शिक्षिका से 10 लाख रूपए मांगने वाला आयकर अधिकारी अरेस्ट
mumbai : Asked to pay bribe, yoga guru gets income tax officer arrested
mumbai : Asked to pay bribe, yoga guru gets income tax officer arrested
mumbai : Asked to pay bribe, yoga guru gets income tax officer arrested

मुंबई। मुंबई में योगा शिक्षिका से 10 लाख रूपए की रिश्वत मांगने वाले आयकर अधिकारी व एक सीए को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दोनों को 13 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार करुणा कोडवानी मुंबई में योग शिक्षिका है। आयकर अधिकारी नवीन कुमार व सीए विनय गुप्ता ने करुणा के आयकर ब्योरे में गड़बड़ी होने की बात कही थी और इस गड़बड़ी को दूर करने के लिए 10 लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी।

आयकर अधिकारी व सीए की इस तरह की मांग के बाद योग शिक्षिका परेशान हो गई थी। इसके बाद करुणा ने इम मामले की शिकायत सीबीआई में की और सीबीआई ने पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद आयकर अधिकारी नवीन कुमार व सीए विनय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

बतादें कि नोटबंदी के बाद आयकर विभाग के बहुत से अधिकारी सीबीआई के जाल में फंस रहे हैं। इससे पहले भी सीबीआई ने 2 आयकर अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।