Home India City News निकाय चुनाव 22 नवम्बर को, आचार संहिता लागू

निकाय चुनाव 22 नवम्बर को, आचार संहिता लागू

0

IMG_20141009_103546

जयपुर। राजस्थान राज्य निर्वाचन विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में निकाय चुनावों की तिथियाँ घोषित कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश के उन सभी निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है, जहाँ चुनाव होने प्रस्तावित है…

प्रदेश के मुख्य निरवचन आयुक्त राम्लुभय ने बताया कि प्रदेश मे 22 नवम्बर को निकाय चुनाव होंगे। इन चुनावों में प्रदेश के 6 हजार 135 बूथों पर 63 लाख शहरी मतदाता शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे।

25 को मतगणना
22 नवम्बर को चुनाव के बाद 25 नवम्बर को मतगणना होगी। पिछले चुनावों में जहाँ निकाय प्रमुखों के चुनाव सीधे हुए थे वहीँ वसुंधरा सरकार ने नए संशोधनों के बाद इस बार वार्ड पार्षदों के माध्यम से निकाय प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव करवाने की घोषणा की है। 25 नवम्बर को चुने जाने वाले वार्ड पार्षद व् सदस्य 26 को निकाय प्रमुख तथा 27 को निकाय उपप्रमुख का निर्वाचन करेंगे।

7 नवंबर को जारी होगी अधिसूचना
निकाय चुनावों के लिए 7 नवम्बर को अधिसूचना जारी होगी। 11 नवम्बर तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे। 12 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।