Home Breaking शाकाहारी व्यंजन देखकर दूल्हा बिदका, दुल्हन की दूसरे व्यक्ति से हुई शादी

शाकाहारी व्यंजन देखकर दूल्हा बिदका, दुल्हन की दूसरे व्यक्ति से हुई शादी

0
शाकाहारी व्यंजन देखकर दूल्हा बिदका, दुल्हन की दूसरे व्यक्ति से हुई शादी
groom refuses to marry after seeing only vegetarian dishes being Served At Wedding, bride finds another man
groom refuses to marry after seeing only vegetarian dishes being Served At Wedding, bride finds another man
groom refuses to marry after seeing only vegetarian dishes being Served At Wedding, bride finds another man

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में अवैध बूचडखानों पर प्रतिबंध का असर यहां एक शादी में दिखा और दूल्हे ने यह देखकर शादी से इंकार कर दिया कि खाने में सिर्फ शाकाहारी व्यंजन ही परोसे जा रहे थे।

पंचायत अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार को कुल्हेड़ी गांव में हुई और मांसाहारी भोजन नहीं परोसे जाने पर बारात नाराज हो गई।

दुल्हन के परिवार ने उन्हें मनाने का प्रयास किया और कहा कि बाजार में मांस की कमी के कारण वे मांसाहारी भोजन नहीं परोस सके।

इस विवाद के हल के लिए तुरंत ही पंचायत की बैठक हुई लेकिन अंत में दुल्हन ने उस व्यक्ति से शादी करने से इंकार कर दिया।

हालांकि दुल्हन के परिवार के लिए इस पूरे घटनाक्रम का अंत सुखद रहा और शादी के मौके पर आए एक अतिथि ने दुल्हन से शादी करने का प्रस्ताव दिया जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि पंचायत ने इस शादी के लिए सहमति दे दी।

उल्लेखनीय है कि अवैध बूचड़खानों पर रोक के बाद उत्तर प्रदेश में भैंस के मांस की कीमतें काफी बढ़ गयी हैं और यह 400 रूपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है जो पहले 150 रूपए प्रति किलोग्राम थी। उधर मटन की कीमत भी 350 रूपए प्रति किलोग्राम से बढक़र 600 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई है।