Home Rajasthan Ajmer माय स्टैम्प योजना : हवामहल के साथ खुद की फोटो का डाक टिकट

माय स्टैम्प योजना : हवामहल के साथ खुद की फोटो का डाक टिकट

0
माय स्टैम्प योजना : हवामहल के साथ खुद की फोटो का डाक टिकट
My stamp scheme: special counter at Hawa Mahal in Jaipur
My stamp scheme: special counter at Hawa Mahal in Jaipur
My stamp scheme: special counter at Hawa Mahal in Jaipur

जयपुर। जयपुर के विश्व प्रसिद्ध हवामहल के साथ अपने फोटो का डाक टिकट बनवाया जा सकेगा। यहां तैयार डाक टिकट लगा कर आप अपनी  चिट्ठी-पत्री अपने सम्बन्धियों का भेज सकते हैं।

डाक विभाग ने कुछ समय पहले माय स्टैम्प योजना शुरू की थी जिसमें कोई भी जीवित व्यक्ति अपनी पहचान का प्रमाण और निश्चित राशि जमा करवा अपने फोटो वाला डाक टिकट बनवा सकता है।

अब डाक विभाग ने पर्यटन स्थलों वाले डाक टिकट के साथ लोगों की फोटो लगाने का निर्णय किया है। देश में पहली बार जयपुर के हवा महल को इसके लिए चुना गया है।

My stamp scheme: special counter at Hawa Mahal in Jaipur
My stamp scheme: special counter at Hawa Mahal in Jaipur

किसी प्राचीन स्मारक पर अपना फोटो खिंचवाने का शौक सभी को होता है और इस शौक को भुनाने के लिए ही राजस्थान में पर्यटन और डाक विभाग मिल कर यह योजना शुरू कर रहे हैं।
काउंटर पर जाकर लोगों को अपनी फोटो देनी होगी और तीन सौ रूपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद हवा महल की फोटो के साथ 12 टिकटों वाला डाक टिकट जारी होगा। इसमें जारी कराने वाले की फोटो भी होगी।

प्रत्येक स्टैंप की कीमत 5 रुपए होगी। यदि किसी के पास फोटोग्राफ नहीं होगा तो वहां डाक विभाग की ओर से मौजूद फोटोग्राफर से एक अच्छी फोटो भी खिंचवा सकते हैं जिसका इस्तेमाल डाक टिकट पर होगा।

केवल जीवित व्यक्तियों का ही फोटो डाक टिकट पर लगेगा। हवा महल के बाद आमेर महल,जंतर-मंतर और सिटी पैलेस में काउंटर खोले जाएंगे।