Home Headlines पोलैंड में पूर्व नाजी कैंप के बाहर नग्न प्रदर्शन

पोलैंड में पूर्व नाजी कैंप के बाहर नग्न प्रदर्शन

0
पोलैंड में पूर्व नाजी कैंप के बाहर नग्न प्रदर्शन
naked group slaughters sheep at Auschwitz death camp
naked group slaughters sheep at Auschwitz death camp
naked group slaughters sheep at Auschwitz death camp

वारसा। पोलैंड के ओशवियेनसीम शहर में स्थित ऑत्स्विज संग्राहलय के बाहर लोगों ने नग्न प्रदर्शन किया। पुलिस ने चार महिलाओं समेत 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कपड़े पहनाए।

संग्रहालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कुछ लोगों ने एक भेड़ को मार डाला, अपने कपड़े उतार दिए और खुद को एक चेन से बांध लिया। यह घटना पूर्व नाजी कैंप के गेट के ठीक नीचे हुई जिस पर सबसे कुख्यात नारा लिखा है- “काम आपको मुक्त करता है।”

अधिकारियों का कहना है कि इस प्रदर्शन का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यूक्रेन में युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार पार्किंग में पटाखे भी छोड़े गए। प्रदर्शनकारियों की उम्र 20 से 27 वर्ष के बीच थी।

गिरफ्तार किए गए लोगों में छह पोलैंड, चार बेलारूस और एक जर्मन नागरिक हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने घटना को फिल्माने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया और गेट पर एक सफेद बैनर लगा दिया जिस पर ‘लव’ लिखा था।

उल्लेखनीय है कि ऑत्स्विज के समक्ष किसी भी तरह का आयोजन अस्वीकार्य है, क्योंकि ऐसा करना ‘जर्मन डेथ कैंप’ के पीड़ितों का अपमान माना जाता है। इस कैंप में नाजियों ने करीब 11 लाख लोगों को मार दिए थे जिनमें एक लाख यहूदी थे।