Home Delhi नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई बुधवार तक स्थगित

नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई बुधवार तक स्थगित

0
नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई बुधवार तक स्थगित
National Herald case : hearing adjourned
National Herald case
National Herald case : hearing adjourned

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई  बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी है।

इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले में वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार वर्तमान मोदी सरकार पर आरोप लगाती रही हैं कि केंद्र सरकार विपक्ष को निशाना बना रही है और वह ऐसा करने के लिए सरकारी एजेंसी का पूरा इस्तेमाल कर रही है।

नेशनल हेराल्ड अखबार और उससे जुड़े ट्रस्ट में फंडिंग को लेकर सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर इसमें अनियमितता की शिकायत की है।

याचिका पर सुनवाई के बाद निचली अदालत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, महासचिव ऑस्कर फर्नाडिस, सुमन दूबे समेत 6 लोगों को समन भेजा है।

मामले में आरोप है कि कांग्रेस के इन तमाम नेताओं ने मिलकर एक यंग इंडिया नामक कंपनी बनाई। बाद में नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी एसोसिएट जर्नल्स को अपने कब्जे में लेकर 90.25 करोड़ रुपए वसूलने के अधिकार यंग इंडिया ने ले लिए। फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय भी नेशनल हेराल्ड मामले की जांच कर रहा है।