Home Headlines नवरात्र नवमी : शिवराज ने सपत्नीक कन्याओं को भोजन कराया

नवरात्र नवमी : शिवराज ने सपत्नीक कन्याओं को भोजन कराया

0
नवरात्र नवमी : शिवराज ने सपत्नीक कन्याओं को भोजन कराया
Navaratri Navami : MP Chief minister Shivraj Singh Chauhan along with wife Sadhna Singh organises kanya bhoj
Navaratri Navami : MP Chief minister  Shivraj Singh Chauhan along with wife Sadhna Singh organises kanya bhoj
Navaratri Navami : MP Chief minister Shivraj Singh Chauhan along with wife Sadhna Singh organises kanya bhoj

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ शुक्रवार को नवरात्र नवमी के अवसर पर अपने निवास पर कन्या भोज का आयोजन किया।

आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार चौहान एवं उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने परंपरागत रूप से कन्याओं के चरण धोए और आरती उतारी। मंत्रोचारण के साथ उन्होंने कन्याओं को भोजन कराया।


चौहान ने कहा कि बेटियां प्रदेश और भारत का भविष्य हैं। बेटियों की पूजा हर दिन होनी चाहिए। यही भारतीय संस्कृति की मूल्यवान परंपरा है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे बेटियों को पढ़ाने, आगे बढ़ाने का संकल्प लें।

वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने सभी नागरिक बंधुओं और श्रद्धालुओं को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि विजयादशमी समृद्धशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक पर्व है। जनमानस के आराध्य भगवान श्रीराम ने अहंकार के प्रतीक रावण का वध कर लंका विजय की थी। यह अपने अंदर की बुराइयों का दहन करने का अवसर है।

मुख्यमंत्री चौहान ने विजयादशमी के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश को गदंगी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त और गरीबी मुक्त प्रदेश बनाने का आह्वान किया है।