Home Breaking जबलपुर : सेल्फी के फेर में गई महिला वकील की जान

जबलपुर : सेल्फी के फेर में गई महिला वकील की जान

0
जबलपुर : सेल्फी के फेर में गई महिला वकील की जान
Woman lawyer drowns at Bhedaghat while trying to save brother
Woman lawyer drowns at Bhedaghat while trying to save brother
Woman lawyer drowns at Bhedaghat while trying to save brother

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में नर्मदा नदी के किनारे भाई के साथ सेल्फी लेना एक महिला अधिवक्ता को महंगा पड़ गया। सेल्फी के दौरान नदी में गिरे भाई को बचाने की कोशिश में महिला की जान चली गई।

भेड़ाघाट थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने शुक्रवार को बताया है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से विश्वबंधु बिष्ट अपने परिवार के साथ भेड़ाघाट घूमने आए थे।

दोपहर साढ़े बारह बजे उनकी अधिवक्ता बेटी विनीता (29) अपने छोटे भाई विनायक (21) के साथ न्यू भेड़ाघाट में चट्टानों पर खड़ी होकर सेल्फी ले रहे थे। चट्टान के करीब से ही नर्मदा नदी बह रही थी और उनका वेग भी अधिक था।

यादव के मुताबिक सेल्फी लेने के दौरान युवक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए विनीता ने भी नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक की जान बचा ली, लेकिन अधिवक्ता युवती तेज प्रवाह में बह गईं।

सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला अधिवक्ता की तलाश शुरू कर दी, लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद स्थानीय गोताखोरों को महिला अधिवक्ता का शव मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।