Home Breaking झारखंड में नक्सलियों ने दुमरी विहार रेलवे स्टेशन फूंका

झारखंड में नक्सलियों ने दुमरी विहार रेलवे स्टेशन फूंका

0
झारखंड में नक्सलियों ने दुमरी विहार रेलवे स्टेशन फूंका
Naxal attack at Dumri Vihar railway station, set fire in goods train in Jharkhand
Naxal attack at Dumri Vihar railway station, set fire in goods train in Jharkhand
Naxal attack at Dumri Vihar railway station, set fire in goods train in Jharkhand

रांची। झारखंड में दो भूमि अधिनियमों में संशोधन के विरोध में राज्य के बोकारो जिले में 50 से अधिक नक्सलियों ने रेलवे स्टेशन में आग लगा दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने गुरुवार रात दुमरी विहार रेलवे स्टेशन पर हमला कर दिया और स्टेशन में रखे सामानों तथा अन्य उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

उन्होंने स्टेशन पर खड़े इंजन को भी आग के हवाले कर दिया और रेल कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दो वायरलेस फोन अपने साथ ले गए।

नक्सली जाते समय एक पर्चा छोड़ गए, जिसमें लिखा था कि उनका विरोध राज्य के दो भूमि अधिनियमों छोटा नागपुर पट्टेदार अधिनियम और संथाल परगना पट्टेदार अधिनियम में बदलावों को लेकर है, जो कृषि भूमि का इस्तेमाल गैर-कृषि उद्देश्यों के लिए करने की अनुमति प्रदान करता है।