Home Breaking NEET 2016 : सीबीएसई ने एक दिन पहले ही जारी किए परिणाम

NEET 2016 : सीबीएसई ने एक दिन पहले ही जारी किए परिणाम

0
NEET 2016 : सीबीएसई ने एक दिन पहले ही जारी किए परिणाम
NEET 2016 : results declared for phase 1 and 2
NEET 2016 : results declared for phase 1 and 2
NEET 2016 : results declared for phase 1 and 2

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-1 और नीट 2, 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है। 

हालांकि नीट के दोनों चरणों के नतीजे 17 अगस्त को घोषित किए जाने थे लेकिन सीबीएसई ने एक दिन पहले ही परिणाम घोषित कर दिए।

सभी छात्र अपने परिणाम सीबीएसई की साइट aipmt.nic.in पर देख सकते हैं। नीट-1 में छह लाख और नीट-2 की परीक्षा में चार लाख बच्चें बैठे थे।

नीट-1 की परीक्षा 01 मई और नीट-2 की परीक्षा जुलाई 24 को आयोजित की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी सरकारी और निजी कालेजों मे एमबीबीएस, बीडीएस और स्नातकोत्तर कोर्सेज में प्रवेश के लिए इसी साल से राष्ट्रीय योग्यता प्रवेश परीक्षा (नीट) लागू करने के निर्देश दिए थे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्यों के भारी दबाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 24 मई को एक अध्यादेश जारी किया था और इसके जरिए तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब को अपने कालेजों को इस साल के लिए नीट से छूट दे दी गई थी।

हालांकि शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार के अध्यादेश पर नाराजगी जताई थी लेकिन फिलहाल हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था।