Home Entertainment Bollywood गर्ल्स की शिक्षा को दें समर्थन : नेहा धूपिया

गर्ल्स की शिक्षा को दें समर्थन : नेहा धूपिया

0
गर्ल्स की शिक्षा को दें समर्थन : नेहा धूपिया
Neha Dhupia urges support for education of girls
Neha Dhupia urges support for education of girls
Neha Dhupia urges support for education of girls

मुंबई। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने लोगों से वंचित वर्ग की लड़कियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से एक परियोजना को समर्थन देने का आग्रह किया है।

नेहा ने फोटोग्राफर अतुल कासबेकर की भी प्रशंसा की, जो फोटोग्राफर जयदीप ओबेरॉय और कॉल्सटोन जूलियन के साथ नन्ही कली परियोजना के तहत लड़कियों की शिक्षा के लिए फंड जुटाने जैसे काम के लिए आगे आए।

तीनों छायाकारों ने यहां एक-दो अगस्त 2015 को पिता-पुत्री के बीच के 165 अनमोल पलों को अपने कैमरों में कैद किया।

नेहा ने मंगलवार को ट्वीट किया कि छोटी लड़की को उड़ने के लिए पंख देने और खिलने की शक्ति देने के लिए रजिस्टर करें और दान करें।

नन्ही कली परियोजना के. सी. महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट (केसीएमईटी) द्वारा भारत में वंचित वर्ग की लड़कियों को 1996 में प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के मकसद से शुरू किया गया था।

न्नही कली के आधिकारिक पेज के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के वर्तमान अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने परियोजना नन्ही कली की नींव इस विश्वास के साथ डाली थी कि शिक्षित महिला न सिर्फ अर्थव्यवस्था में योगदान देगी बल्कि जनसंख्या वृद्धि जैसे मसले से निपटने में सहायता मिलेगी और दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियां कम होंगी।