Home UP Aligarh अलीगढ़ के पास स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 2 भागों मे बंटी, हादसा टला

अलीगढ़ के पास स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 2 भागों मे बंटी, हादसा टला

0
अलीगढ़ के पास स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 2 भागों मे बंटी, हादसा टला
Shatabdi express coaches split from train, no casualties
Shatabdi express coaches split from train, no casualties
Shatabdi express coaches split from train, no casualties

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा जंक्शन और कमालपुर रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार को नई दिल्ली से लखनऊ जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई।

यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रेन रोकी और ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची। हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक रेलवे रूट बाधित रहा।

गाड़ी संख्या 12004 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार सुबह नई दिल्ली स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ते हुए कमालपुर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। इस बीच अचानक ट्रेन के डिब्बे इंजन से अलग हो गए और इंजन मात्र चार बोगियों को लेकर आगे बढ़ने लगा।

इसकी सूचना यात्रियों ने चालक को दी, लेकिन जब तक ट्रेन रुकी तब तक इंजन चार बोगियों के साथ आगे बढ़ चुका था। हालांकि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि हादसा ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह से हुआ, जिसके चलते ट्रेन के छह डिब्बे अलग हो गए। सूचना पर अलीगढ़ से तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और बोगियों को जोड़कर ट्रेन को आगे रवाना किया। खुर्जा जंक्शन के अधीक्षक पी.के. गुप्ता ने बताया कि रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।