Home World Europe/America नील गोरसच ने ली अमरीकी सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ

नील गोरसच ने ली अमरीकी सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ

0
नील गोरसच ने ली अमरीकी सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ
Neil Gorsuch is sworn in as US Supreme Court justice
Neil Gorsuch is sworn in as US Supreme Court justice
Neil Gorsuch is sworn in as US Supreme Court justice

वाशिंगटन। नील गोरसच को अमरीकी सर्वोच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई गई। वह पुष्टि की एक लंबी प्रक्रिया के बाद इस पद पर आसीन हुए जिस पर एक समय दिवंगत एंटोनिन स्कैलिया तैनात थे।

49 साल के गोरसच ने एक निजी समारोह में संवैधानिक शपथ ली। उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के सम्मेलन कक्ष में प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबट्र्स ने पद की शपथ दिलायी। इस दौरान गोरसच के साथ वहां उनकी पत्नी लुई और उनकी दो बेटियां मौजूद थीं।

बाद में व्हाइट हाउस में एक सार्र्वजनिक समारोह में न्यायमूर्ति एंथनी केनेडी ने गोरसच को न्यायिक शपथ दिलाई। अमरीकी सीनेट ने गत शुक्रवार को गोरसच के नाम की पुष्टि की जिसके बाद आज उन्हेें अमरीकी सर्वोच्च न्यायालय का नौवां न्यायमूर्ति नियुक्त किया गया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गोरसच को ‘बेजोड़ योग्यता’ वाला एवं संविधान के प्रति पूरी तरह समर्पित व्यक्ति बताते हुए कहा कि हम यहां इतिहास का जश्न मनाने के लिए हैं। न्यायाधीश स्कैलिया के निधन के बाद यह पद रिक्त हो गया था।