Home World Asia News कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के समर्थन में ओआईसी

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के समर्थन में ओआईसी

0
कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के समर्थन में ओआईसी
OIC backs pakistan over kashmir issue : report
OIC backs pakistan over kashmir issue : report
OIC backs pakistan over kashmir issue : report

इस्लामाबाद। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ओआईसी ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर वह पाकिस्तान का समर्थन करता है और उसका मानता है कि कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के मुद्दे पर भारत पर दबाव बनाने की जरूरत है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया।

ओआईसी के महासचिव यूसफ अहमद अल ओथाईमीन कल इस्लामाबाद पहुंचे और उन्होंने विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से बातचीत की।

रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक दोनों नेताओं ने कहा कि मुस्लिम उम्माह समुदाय के समक्ष पेश सभी मुद्दों पर उनके बीच सौ फीसदी एकमतता है।

ओआईसी के महासचिव ने कहा कि कश्मीर, फिलिस्तीन, इस्लामोफोबिया और गैर-मुस्लिम देशों में मुस्लिम समुदायों की दयनीय स्थिति जैसे मुद्दों पर उनका रूख भी वही है जो पाकिस्तान का है।

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओआईसी के एजेंडा में कश्मीर हमेशा से शीर्ष पर रहा है।

उन्होंने कहा कि ओआईसी भारत से कश्मीर तक पहुंच की मांग कर रहा है लेकिन दुर्भाग्यवश भारत ने यह मांग खारिज कर दी।

उन्होंने कहा कि भारत ने ओआईसी के मानवाधिकार आयोग के कश्मीर दौरे का भी विरोध किया। ओआईसी के महासचिव यूसफ अहमद अल ने कहा कि भारत के इनकार के बावजूद हम कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनोंं के मुद्दे तथा विवाद के शांतिपूर्ण हल के लिए नई दिल्ली पर दबाव बनाकर रखेगे।

भारत का कहना है कि 57 मुस्लिम देशों के समूह ओआईसी का कश्मीर मुद्दे पर बोलने का कोई आधार नहीं बनता है।