Home Sports Cricket नेपाल ने एमसीसी इलेवन को 41 रन से हराकर रचा इतिहास

नेपाल ने एमसीसी इलेवन को 41 रन से हराकर रचा इतिहास

0
नेपाल ने एमसीसी इलेवन को 41 रन से हराकर रचा इतिहास
Nepal creates history on lord's debut with fine over MCC XI
Nepal creates history on lord's debut with fine over MCC XI
Nepal creates history on lord’s debut with fine over MCC XI

लंदन। ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान पर पदार्पण कर चुकी नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। लॉर्डस पर अपना पहला मैच खेलते हुए नेपाल की टीम ने इतिहास रचते हुए एमसीसी इलेवन को 41 रनों से हराकर एक पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।

नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्लिबोन क्रिकेट क्लब के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें उसके बल्लेबाज ज्ञानेंद्र मल्ला ने 39 और पारस खडक़े ने अहम 30 रन बनाए। लेकिन 218 रनों के जवाब में घरेलू टीम एमसीसी, नेपाली स्पिनर्स के आगे बुरी तरह से पस्त होकर 176 रनों पर सिमट गई।

नेपाल के लिए सागर पुन और बसंता ने 3-3 विकेट अपने नाम कर एमसीसी को मुश्किल में डाल दिया। एमसीसी के लिए अंत तक डटे बल्लेबाज अडायर ने अपना संघर्ष जारी रखा और शतकीय पारी भी खेली लेकिन, वो टीम को जीत नहीं दिला सके।